कानपुर: जिले में लगातार दो दिनों तक आइआइटी कैंपस में घूमने के बाद तेंदुआ नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट कैंपस (Leopard National Sugar Institute Campus) में पहुंच गया. शुक्रवार की देर रात तेंदुआ एनएसआइ निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन के आवास के पास बने लॉन से गुजरा, तो उसे गार्ड ने देख लिया था.
इसके बाद शनिवार की सुबह ही गार्ड ने निदेशक को बताया, तो निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी. वन विभाग के अफसर और कानपुर जू के चिकित्सकों की टीम एनएसआइ कैंपस पहुंची और तेंदुआ की तलाश में (Leopard entered Kanpur NSI campus) जुट गई. तेंदुआ के कैंपस में आने से छात्र-छात्राओं के बीच दहशत का माहौल है. निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने बताया कि तेंदुआ के पंजे लॉन में बने हुए थे. पंजे के निशान के आधार पर अब उसे कैंपस में तलाश किया गया है.