उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते कानपुर में मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री बढ़ी

यूपी के कानपुर जिले में कोरोना वायरस के चलते लोग अब अपनी सेफ्टी के लिए मास्क पहन रहे हैं. मास्क और सैनिटाइजर की खासा डिमांड की वजह से अब मेडिकल स्टोर वालों को अपने ग्राहकों को रोजाना बिना मास्क दिए ही वापस भेजना पड़ रहा है.

By

Published : Mar 14, 2020, 6:37 AM IST

etv bharat
मास्क और सैनिटाइजर की बड़ी डिमांड

कानपुर: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. इसी के चलते लोग अब अपनी सेफ्टी के लिए मास्क पहन रहे हैं. कानपुर के दवा मार्केट और मेडिकल स्टोरों में मास्क और सैनिटाइजर की ऐसी डिमांड है की मेडिकल स्टोर वालों को अपने 50-60 ग्राहकों को रोजाना बिना मास्क दिए ही वापस भेजना पड़ता है.

मास्क और सैनिटाइजर की बड़ी डिमांड
मास्क और सैनिटाइजर की बड़ी डिमांडचीन में फैले कोरोना वायरस का असर कानपुर की दवा मंडी पर भी दिखने लगा है, जहां मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बहुत ज्यादा है. दवा मार्केट हो या मेडिकल स्टोर कहीं भी मास्क उपलब्ध नहीं हैं. कोरोना के कारण चीन ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है. चीन ने आयात और निर्यात दोनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

कोरोना की वजह से रॉ मैटेरियल का भारत में आयात बाधित
चीन से भारत में सर्जिकल का काफी सामान आता है इनमें सर्जिकल स्टिक्स, बेलड्ज, ग्लव्स, मास्क, ब्लड शुगर की स्टेप्स, थर्मामीटर आदि शामिल है. चीन विभिन्न प्रकार की औषधियों के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रॉ मटेरियल का एक प्रमुख स्रोत है. कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बाद इन रॉ मैटेरियल का भारत में आयात बाधित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: आईजी ने दिया निर्देश, टॉप टेन अपराधियों पर तुरंत हो सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details