कानपुर:जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की विद्यार्थी मार्केट में मंगलवारदेर रात व्यापार मंडल अध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को पूरी विद्यार्थी मार्केट बंद रखा. व्यापारियों ने मार्केट के आसपास हुए अवैध कब्जों को हटाने की मांग की. सैकड़ों व्यापारियों ने दुकान बंद कर पैदल नगर निगम के जोन 5 कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी.
व्यापारियों ने ज्ञापन देकर अधिकारियों से 48 घंटे में अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है. इस दौरान व्यापरियों ने कहा कि दुकान के बाहर ठेला लगाने वाले पहले दुकान के आगे कब्जा करते हैं. इसके बाद कुछ कहने पर बदतमीजी करते हैं. मंगलवार रात बाजार में सड़क किनारे ठेला लगाए युवक ने मार्केट के पदाधिकारी पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया था.
गोविंद नगर के विद्यार्थी मार्केट के व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मल्होत्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात को व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन दुआ पर बाजार में फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले विशाल ने हमला कर दिया था. इस दौरान विशाल ने अध्यक्ष को चाकू मारने का भी प्रयास किया, लेकिन अन्य व्यापारियों ने विशाल को पकड़ लिया. इसके बाद व्यापारियों ने गोविंदनगर थाने में हमलावर विशाल के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
विद्यार्थी मार्केट के व्यापारियों ने बताया कि पार्क से सटाकर विशाल फास्ट फूड का ठेला लगाता था. कल मंगलवार को विशाल पार्क की रेलिंग काटकर पार्क के हिस्से पर कब्जा करना चाहता था. जिसका व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन दुआ ने विरोध किया. इस पर विशाल अध्यक्ष सचिन दुआ पर हमलावर हो गया और चाकू से हमला करने का प्रयास किया. लेकिन अन्य व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया. पूरे मामले में गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने विशाल को पकड़ भी लिया है. वहीं, आज बुधवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने एकत्रित होकर नगर निगम का घेराव किया और जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौपा.
यह भी पढ़ें:Kanpur Viral Video: तानशाही करते वायरल हुआ था कोटेदार का वीडियो, जिलापूर्ति अधिकारी ने सिखाया सबक