कानपुर: महानगर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात मधुलोक हॉस्पिटल चौराहे पर कुछ लोग एक युवती को जबरन कार में खींच रहे थे. युवती के शोर मचाने पर घटनास्थल पर राहगीर और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. युवती को बचाने के प्रयास में राहगीरों ने पत्थर चलाए. इस पर लड़की को ले जाने वालों ने भी पत्थर चलाए. वहीं लोगों इसकी पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी जानकारी की. पता चला कि लड़की को कार में बैठाने वाले और कोई नहीं उसके परिजन थे, जो गाजियाबाद से घर से चला आई थी.
एसपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि एक लड़की कानपुर आई थी. वह गाजियाबाद के असालत नगर थाना मुरादनगर की रहने वाली है. एसपी ने बताया कि पबजी गेम खेलते खेलते इंस्टाग्राम के माध्यम से कानपुर के रहने वाले शिवा से बातचीत होने लगी. जैसे-जैसे समय बीता तो लड़की को शिवा से प्यार हो गया. इसके बाद ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से ही संपर्क में रहते हुए वह अपने घर से चुपचाप स्कूल के बहाने निकलकर कानपुर चली आई. वह लड़के के साथ रहना चाहती थी. लेकिन, जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से शिवा के नंबर की जानकारी कर उससे संपर्क किया.
शिवा ने लड़की के कानपुर आने की बात बताई और उसे वापस ले जाने के लिए कहा. इस पर परिजन गाजियाबाद से गाड़ी से कानपुर आए और लड़के द्वारा बताए गए स्थान मौरंग मंडी चौराहे पर पहुंचे. यहां लड़की शिवा के साथ मौजूद थी. परिजन लड़की को गाड़ी में घर ले जाने के लिए बैठाने लगे. लेकिन, लड़की घर जाने के लिए तैयार नहीं थी. वह शोर मचाने लगी और परिजनों पर पत्थर चलाने लगी. इस पर राहगीरों ने समझा कि कार सवार शख्स लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा रहे हैं. इस पर कुछ राहगीरों ने पत्थर चलाए. इसके जवाब में लड़की के परिजनों ने भी पत्थर चलाए.
एसपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर हनुमंत बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जानकारी पर पता चला कि लड़की का अपहरण करने का प्रयास नहीं किया गया, बल्कि उसके परिजन उसे घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. लड़का, लड़की और लड़की के परिजनों को थाना हनुमंत विहार लाया गया. यहां लड़की को महिला आरक्षी के माध्यम से समझा-बुझाकर उसके परिजनों के साथ वापस उसके घर भेज दिया गया और लड़के के खिलाफ परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की.
यह भी पढ़ें:Brave Women : रेप करने आए दरिंदे का महिला ने काटा होंठ, पैकेट में सील करके ले गई पुलिस