कानपुर:सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व यातायात विभाग के अफसर कवायद तो खूब कर रहे हैं. लेकिन चालकों की लापरवाही के चलते हादसों की संख्या पर ब्रेक नहीं लग रहा. गुरुवार सुबह घाटमपुर के परास थाना क्षेत्र के देवमनपुर गांव में चालक को नींद आने से पिकअप पेड़ से टकरा गई. मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई तो कई अन्य घायल हो गए. सुबह करीब छह बजे जब हादसा हुआ तो आसपास खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने घायलों के पास पहुंचकर उन्हें पास की सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि उक्त हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मौके पर कई थानों की फोर्स भेजी गई है. किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस के आला अफसर स्थिति नियंत्रित करने में लगे हैं. जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें- भोगनीपुर निवासी रमजान, जालौन निवासी आरिफ और जालौन निवासी गुड्डू शामिल था. हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक चीख-पुकार भी मची रही. बुधवार देर रात शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी.