कानपुर:बिठूर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले रामा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एमबीबीएस छात्र साहिल का खून से सना शव मिला था. इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस ने 50 से अधिक छात्रों के बयान दर्ज किए थे. इसके साथ ही ड्रोन से चप्पा-चप्पा छाना लेकिन पुलिस को अभी तक इस मामले में हत्या या हादसा से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. अब, पुलिस साइबर व सर्विलांस सेल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिससे मामले का खुलासा किया जा सके. अफसरों का दावा है कि साइबर व सर्विलांस सेल से उन्हें काफी हद तक मदद जरूर मिलेगी.
बायीं पसली टूटी और फेफड़ों में घुस गई हड्डी: साहिल की जो पीएम रिपोर्ट पुलिस अफसरों को मिली है, उसके मुताबिक बायीं ओर की सात पसलियां टूटने के बाद उसकी हड्डियां फेफड़े, लीवर व किडनी में घुस गईं थी. इससे उसके सारे अंग फट गए और अंदरूनी रूप से जमकर खून बहा. शरीर में कुल 1.5 लीटर खून भरा था. इस तरह के लक्षण इस बात की ओर भी इशारा कर रहे हैं कि या तो किसी ने साहिल को बेरहमी से पीटा या फिर किसी ने धक्का दिया था.
कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई:एमबीबीएस छात्र की मौत के बाद से कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. कॉलेज प्रबंधन के सदस्यों ने हॉस्टल समेत कैम्पस के सभी कैमरों को भी बढ़वाने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही खराब कैमरों को हटवाया गया है. अब, गार्ड रूम में भी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है, जिससे उनकी निगरानी भी हो सके.
इसे भी पढ़ें-एमबीबीएस छात्र मौत मामला : साहिल का शव मिलने से पहले 20 मिनट बंद था कैमरा, सुबह 3 बजे के बाद छात्रों ने सुनी थीं आवाजें
एमबीबीएस छात्र मौत मामलाः साइबर और सर्विलांस सेल की रिपोर्ट से खुल सकता है मौत का राज - MBBS student dies in Kanpur
कानपुर के रामा मेडिकल कालेज (Rama Medical College in Kanpur) में एमबीबीएस छात्र का खून से सना शव कुछ दिन पहले मिला था. लेकिन अभी तक पुलिस को छात्र के मौत के कारण नहीं पता चल पाया है.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 1, 2023, 3:53 PM IST