कानपुर: शहर में 15 दिनों के अंदर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट के दो मामले सामने आने के बाद अब कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस (Kanpur Commissionerate Police) ने दागी अधिवक्ताओं (tainted lawyers) पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर ली है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि ऐसे अधिवक्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है जिनका क्रिमिनल रिकार्ड है, वह अधिवक्ता की वेशभूषा में तो होते हैं लेकिन कोर्ट कभी नहीं जाते है. उनका नाम जमीन कब्जाने के मामले में उजागर है. इस तरह से अभी तक कमिश्नरेट पुलिस को 30 से अधिक अधिवक्ताओं के नाम पता लग भी गए हैं. सभी की सूची तैयार कराई जा रही है.
दागी अधिवक्ताओं पर गैंगस्टर लगाएगी कानपुर पुलिस - कानपुर पुलिस की न्यूज
कानपुर पुलिस अब दागी अधिवक्ताओं पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए अधिवक्ताओं की सूची तैयार कराई जा रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
दागी अधिवक्ताओं पर गैंगस्टर लगाएगी कमिश्नरेट पुलिस
इस बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि अपहरण, हत्या, जमीन कब्जाने के मामले, पुलिस कर्मियों से मारपीट समेत कई अन्य मामलों में जिन अधिवक्ताओं के नाम अक्सर आते हैं, अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस मामले को लेकर बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लगातार बातचीत की जा रही है. ऐसे अधिवक्ताओं की सूची भी तैयार करा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे के अंदर भोजपुरी स्टार अम्रपाली दुबे का मोबाइल और जेवरात बरामद