उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झकरकटी बस अड्डे पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान - गणतंत्र दिवस

कानपुर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने सोमवार की शाम को झकरकटी बस अड्डे पर सघन तलाशी अभियान चलाया. गौरतलब है कि झकरकटी बस अड्डे को उड़ाने की धमकी कुछ दिन पहले ही पुलिस को मिली थी.

सघन चेकिंग अभियान
सघन चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 26, 2021, 3:29 AM IST

कानपुर: गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस अड्डे पर देर शाम जिले की पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एसपी साउथ दीपक भूकर, बाबू पुरवा सीओ आलोक सिंह और बाबू पुरवा थाने की फोर्स ने झकरकटी बस स्टैंड पर सघन जांच की. बाहर से आए यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई. लोगों की चेकिंग के लिए स्कैनर मशीन का भी इस्तेमाल किया गया.

सघन चेकिंग अभियान



बस अड्डे को उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

अभी कुछ दिन पहले ही फोन करके झकरकटी बस अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी. बस स्टैंड को उड़ाने की धमकी मिलते ही कानपुर प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया था. जांच के बाद यह पता चला कि धमकी पाकिस्तान से आई थी.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके को ध्यान में रखकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही इससे पहले बस अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे झकरकटी बस स्टैंड को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details