उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस ने युवक की बचाई जान, किया मोटीवेट

कानपुर में बीते 8 मार्च को डायल-112 पर सूचना देकर एक युवक खुदकुशी करने गंगा बैराज पर पहुंच गया था. उसको पुलिस ने समय रहते बचा लिया.

पुलिस ने युवक को बचाया
पुलिस ने युवक को बचाया

By

Published : Mar 12, 2021, 8:09 PM IST

कानपुर:हमेशा विवादों में किरकिरी कराने वाली कानपुर पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए डीआईजी खुद 25 हजार रुपये का इनाम देने जा रहे हैं. बिकरु कांड रहा हो या सजेती का गैंग रेप कांड, सभी में खाकी के दामन में दाग लगता रहा है. लेकिन इस बार फ्रंट लाइन पर पुलिसिंग करने वाली पीआरवी वैन की त्वरित कार्रवाई की काफी सराहना हो रही है. इसके चलते डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने 25 हजार का नगद पुरस्कार देने का एलान किया है.

पुलिस ने बचाई युवक की जान

यह भी पढ़ें:बाल शोषण और कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

खुदकुशी करने से पहले पुलिस ने बचाई जान

डीआईजी जोन ने बताया कि बीते 8 मार्च को डायल-112 पर सूचना देकर एक युवक खुदकुशी करने के लिए गंगा बैराज पर पहुंचा. युवक जैसे ही गंगा नदी में कूदकर अपनी जान देने वाला था. ठीक उसी समय कल्याणपुर क्षेत्र की PRV-0431 ने ना सिर्फ युवक को खुदकुशी करने से बचा लिया बल्कि उस युवक को मोटीवेट कर उसे सांत्वना भी दी.

पीआरवी के इनाम की है पूरे पुलिस महकमे में चर्चा

डीआईजी ने बताया कि तुरंत रिस्पांस और उम्दा पुलिसिंग के लिए पीआरवी-0431 में तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, आरक्षी मनोज, रत्ना व प्रेमलता की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी. साथ ही 25000 रुपये का इनाम उनके द्वारा दिया गया. बहरहाल, पुलिस के इस कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है.

सुसाइड पॉइंट बना गंगा बैराज

कानपुर महानगर का गंगा बैराज एक ओर जहां पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है तो वहीं गंगा बैराज से कूदकर खुदकुशी करने वालों की संख्या ने इसे सुसाइड पॉइंट की भी संज्ञा दे दी है. यहां आए दिन खुदकुशी की घटनाएं देखने को मिलतीं हैं. इसके चलते प्रशासन की भी यहां विशेष नजर रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details