उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर की पुरवामीर पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, डीसीपी ने किया निलंबित

कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवामीर पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों के बीच हुई आपसी मारपीट के मामले में डीसीपी पूर्वी ने निलंबन की कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 2:16 PM IST

कानपुर : जनपद के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवामीर पुलिस चौकी में दो सिपाहियों के बीच बीते गुरुवार को चौकी के अंदर किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. बीते शुक्रवार को दोनों सिपाहियों के बीच पुलिस चौकी के अंदर की गई इस तरह की अनुशासनहीनता पर डीसीपी पूर्वी शिवाजी ने दोनों ही सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.

कानपुर की पुरवामीर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई.


जानकारी के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पुरवामीर चौकी में बीते गुरुवार की शाम को दो सिपाही देवेंद्र और राजू प्रताप के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों के बीच की कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज के सात आपस में लात-घूंसे चलने लगे. चौकी में मौजूद चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग कर मामले को शान्त करा दिया गया था.

पुरवामीर पुलिस चौकी इंचार्ज ने महाराजपुर थाना प्रभारी को इस संबंध में अवगत कराया गया था. पुलिस चौकी में सिपाहियों के बीच मारपीट शहर में चर्चा का विषय बनी हुई थी. लोगों का यह कहना था कि जिस चौकी व थाने में आम इंसान अपनी समस्या को लेकर जाता है. वहां खुद पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरीके की मारपीट व गाली-गलौज हो रही है. ऐसे में आम जनता को पुलिस से क्या सहायता मिलेगी. महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच करके अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था. इसी जांच रिपोर्ट के बाद बीते शुक्रवार को दोनों ही पुलिसकर्मियों को डीसीपी पूर्वी शिवाजी ने अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के विस्तार को मंजूरी, दिल्ली जाने की राह होगी आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details