कानपुरःकोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी व डीआईजी अनंत देव ने जिले के रेड जोन एरिया का निरीक्षण कर लोगों का हाल चाल जाना.
कानपुर : जिलाधिकारी ने रेड जोन का किया दौरा, लोगों से घरों में ही रहने की अपील - भारत में कोविड 19
लॉकडाउन के दौरान कोई घर से बाहर न निकले इसके लिए सरकार लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है. इसी क्रम में कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जिले के रेड जोन इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.
हॉटस्पॉट एरिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन का लोगों से पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने जिले के रेड जोन का निरीक्षण कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. वहीं चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट एरिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
जिलाधिकारी ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाकों में आवागमन पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. साथ ही राशन को लेकर किसी को समस्या न हो इसके लिए खाद्य सामग्री भिजवाने की सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. पहले कुछ दिन दूध की थोड़ी समस्या आ रही थी, लेकिन अब उसको भी हल कर लिया गया है.