उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर कमिश्नरेट का दायरा बढ़ा, आउटर के कई थाने कमिश्नरेट में शामिल - यूपी कैबिनेट की खबर

कानपुर कमिश्नरेट का दायरा बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में आउटर को खत्म करने का निर्देश जारी हुआ था, जिसे मंगलवार को लागू कर दिया गया है.

कानपुर कमिश्नरी
कानपुर कमिश्नरी

By

Published : Nov 15, 2022, 3:05 PM IST

कानपुरःजिले कीआउटर पुलिस मंगलवार से समाप्त हो जाएगी. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में आउटर को खत्म करने का निर्देश जारी हुआ था. इसको मंगलवार को लागू कर दिया गया है. आज से सारे थाने कानपुर पुलिस कमिश्नरी के अंदर आ रहे हैं. कमिश्नरी को चार भागों में बांटा गया है. इसमें कुल 49 थाने 4 जोन के अंदर होंगे और हर जोन में अलग-अलग डीसीपी इंचार्ज होंगे. इसके अलावा 14 एसीपी इन थानों की कमान संभालेंगे.

कानपुर कमिश्नरी को चार भागों में बांटा गया है.

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपराध पर लगाम लगाना होगी क्योंकि आउटर थानों में बीते कुछ दिनों में ही बड़े अपराधिक मामले सामने आए हैं जिसको देखते हुए सबसे बड़ी चुनौती अपराधियों पर कार्रवाई करने और अपराध को रोकने की होगी.

यह है जोन


कमिश्नरी को 4 जोन में बांटा गया है. इसमें दक्षिणी जोन, पूर्वी जोन, पश्चिम जोन और सेंट्रल जोन शामिल है. इंचार्ज दोनों में अलग-अलग डीसीपी तैनात रहेंगे. जो क्राइम कंट्रोल करने का काम करेंगी. वहीं, इन सब की कमान सीधे ज्वाइंट कमिश्नर और कमिश्नर के हाथों में होगी.

मिलेगी नई तैनाती
कमिश्नरी के अलग-अलग भागों में बटने से अब इन पदों पर अलग-अलग अधिकारी कार्यभार संभालेंगे. आज पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी को पद दिए जाएंगे जिसकी तैयारी कानपुर पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ेंःगोंडा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, भाभी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details