उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur news : पुलिस अभिरक्षा से रेप का आरोपी फरार, तलाश में जुटीं कई टीमें - पुलिस कस्टडी से आराेपी फरार

कानपुर में पुलिस की कस्टडी से रेप का आराेपी फरार हाे गया. पुलिस की कई टीमें आराेपी की तलाश में जुटी हैं. शनिवार की देर रात ही आराेपी काे पकड़ा गया था.

कानपुर  में पुलिस कस्टडी से रेप का आराेपी फरार हाे गया.
कानपुर में पुलिस कस्टडी से रेप का आराेपी फरार हाे गया.

By

Published : Mar 6, 2023, 6:50 PM IST

कानपुर में पुलिस कस्टडी से रेप का आराेपी फरार हाे गया.

कानपुर :नगर के थाना नौबस्ता से रेप के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हाे गया. पुलिस उसे लेकर उर्सला हॉस्पिटल में कोविड टेस्ट कराने के लिए पहुंची थी. रविवार काे वह कांस्टेबल और हाेमगार्ड काे धक्का देकर फरार हाे गया. पुलिस की कई टीमें फरार आराेपी की तलाश में लगाई गईं हैं. देर रात तक पुलिस मामले को दबाने में लगी रही. साेमवार काे मामला सामने आ गया.

एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि चमनगंज का रहने वाला समीर उर्फ मुस्तकीम नौबस्ता की रहने वाली किशोरी को दो सप्ताह पूर्व अपने साथ ले गया था. परिजनाें ने आराेपी पर पास्को, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शनिवार की देर रात नौबस्ता पुलिस ने समीर को चमनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को कांस्टेबल अवनेश कुमार व होमगार्ड कैलाश नारायण आरोपी समीर का मेडिकल कराने के लिए रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल पहुंचे थे. वहां से फिर कोविड-19 की जांच के लिए आराेपी काे उर्सला अस्पताल ले जाया गया था.

अस्पताल में आराेपी की काेराेना की जांच हुई. इसके बाद जैसे ही कांस्टेबल और हाेमगार्ड उसे लेकर बाहर निकले. इस दौरान समीर दाेनों काे धक्का देकर फरार हाे गया. पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार हाेने की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं. एसीपी ने बताया कि कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया गया है. कांस्टेबल और होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए डीसीपी साउथ को रिपोर्ट सौंप दी गई है.

यह भी पढ़ें :डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आराेपियाें की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details