कानपुर :जिले के बर्रा इलाके में शुक्रवार काे हुक्का बार में युवक ने चिकित्सक की नाबालिग बेटी के साथ रेप किया था. आराेपी ने नशीली काेल्डड्रिंक पिलाकर घटना काे अंजाम दिया था. घटना के बाद युवक दाेस्ताें के साथ किशाेरी काे सुनसान जगह पर ले गया था. वहां उन्हाेंने किशाेरी से साथ मारपीट की थी. डॉ पिता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने 3 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने साेमवार काे रेप के आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया. अन्य आराेपियाें की तलाश की जा रही है.
बर्रा पुलिस के अनुसार 3 मार्च यानी शुक्रवार को डॉक्टर की 16 साल की बेटी को बर्रा के ही रहने वाले विनय सिंह ने हुक्का बार में बुलाया था. उसने जबरन किशाेरी काे हुक्का पिला दिया. इसके बाद नशीली काेल्डड्रिंक पिला दी. किशाेरी के बेसुध हाेने पर विनय ने हुक्का बार में ही उसके साथ रेप किया.