उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दवा की दुकानें रखेंगी बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों का रिकॉर्ड - precaution regarding coronavirus

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने एक और फैसला लिया है. जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अब बुखार, खांसी और जुकाम की दवा लेने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखना पड़ेगा.

kanpur news
मेडिकल स्टोर

By

Published : Apr 13, 2020, 7:42 AM IST

कानपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक और फैसला लिया है. जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स में अब बुखार, खांसी और जुकाम की दवा लेने वाले लोगों के रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. उस व्यक्ति का फोन नंबर, नाम और पता अपने रजिस्टर में दर्ज करना होगा. जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए एहतियातन यह निर्णय लिया है.

भारत में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में भी कई जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण लॉकडाउन भी बढ़ाया गया है. जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरीके से सजग है. कानपुर में 13 हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित कर दिए गए हैं, जिनको पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर को यह दिशा-निर्देश एहतियातन जारी किया गया है. ताकि अगर भविष्य में संक्रमण बढ़ता है तो, इन लोगों को भी एहतियात के तौर पर देखरेख में रखा जा सकेगा. इन लोगों का रिकॉर्ड रहने से इस वायरस को रोकने में भी आसानी रहेगी और हम लोग मॉनिटरिंग भी कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details