उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में प्राचीन मंदिर पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, मूर्तियां तक गायब, भड़कीं महापौर - कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय

कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय ने लुधौरा में प्राचीन मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने मंदिरों की हकीकत देखकर अफसरों को जमकर फटकार लगाई.

बुजुर्ग महिला का कब्जा मेयर ने दिलाया वापस.
बुजुर्ग महिला का कब्जा मेयर ने दिलाया वापस.

By

Published : Jul 30, 2023, 2:40 PM IST

कानपुर : शहर की मेयर प्रमिला पांडेय रविवार को बजरिया थाना क्षेत्र के लुधौरा पहुंचीं. यहां उन्होंने एक प्राचीन मंदिर का निरीक्षण किया. यहां अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह से कब्जा कर रखा था. मेयर ने कुछ समय पहले कहा था कि वह शहर के 100 से अधिक प्राचीन मंदिरों को संरक्षित करवाएंगी. इसी क्रम में वह लगातार शहर के उन प्राचीन मंदिरों का हाल जानने पहुंच रहीं हैं, जिन पर सालों से कब्जे हो रखे हैं.

रविवार को मेयर जब लुधौरा के मंदिर पहुंचीं तो वहां पर मंदिर की मूर्तियां तक गायब थीं. यह देख महापौर ने अफसरों को जमकर फटकारा. उन्होंने पुलिस और जिम्मेदार अफसरों से पूछा, 'जब आप लोग लगातार दौरा और निरीक्षण करते हैं, तो मंदिरों पर कब्जे कैसे हो जाते हैं? हालांकि, इस बात पर अफसर कोई जवाब न दे सकें. इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बुजुर्ग महिला को घर दिलाया वापसःबता दें कि निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में महापौर को एक बुजुर्ग महिला मिली, जिसकी आपबीती सुनने के बाद महापौर ने तुरंत कार्रवाई की. बुजुर्ग महिला ने कहा कि मंदिर परिसर से सटा हुआ मेरा घर था. अतिक्रमणकारियों ने घर से बाहर निकाल दिया और घर पर कब्जा कर लिया. इसके लिए उन्होंने अपना ताला तक लगा दिया. इतना सुनते ही महापौर प्रमिला पांडेय भड़क गईं. फौरन ही उन्होंने खुद खड़े होकर बुजुर्ग महिला के घर के बाहर लगाए गए ताले को तुड़वा दिया और महिला को उसका कब्जा वापस दिलाया.

न मंदिरों पर कब्जे हों, न हिंदुओं का हो पलायन: महापौर प्रमिला पांडेय ने लुधौरा में जनता और अफसरों के बीच कहा कि सभी लोग कान खोलकर सुन लीजिए, न तो क्षेत्र के मंदिरों पर कब्जे होने चाहिए और न ही हिंदुओं का पलायन. अगर अब मंदिरों पर कब्जे की शिकायत मिली तो सीधे जेल जाने के लिए तैयार रहिएगा.

ये भी पढ़ेंःपूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार की पोतियों को किडनैप करने का प्रयास, स्कूल के बाहर हुआ हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details