कानपुर: मेयर प्रमिला पांडे ने आज फिर हर रविवार कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान किया. कानपुर के भगवत दास घाट पर मेयर ने नालियों को साफ किया और कर्मचारियों को पूरी तरीके से साफ करने के आदेश भी दिए.
बता दें कि, हर रविवार को कानपुर की महापौर कहीं ना कहीं श्रमदान कर साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं. इस रविवार को उन्होंने कानपुर के भगवत दास घाट पर श्रमदान किया. भगवत दास घाट पर दाह संस्कार के चलते बड़ी भीड़ आती है. इसके चलते यहां काफी गंदगी हो जाती है. वहीं महापौर भगवत दास घाट पहुंचकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया.