कानपुर:शहर के बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स, एआर टॉवर, मसूद टॉवर वाले भवन आगजनी में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मौजूदा दिनों में यह भवन खतरनाक श्रेणी में हैं. इन्हें गिराना ही आखिरी विकल्प हो सकता है. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने कई दिनों तक उक्त भवनों का परीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी. अब, इन भवनों के भविष्य का फैसला जिला प्रशासन के अफसर करेंगे. इन भवनों को गिराने का दावा तभी से किया जा रहा था, जब तीन दिनों से अधिक समय तक भवनों से लगातार धुआं निकला था.
दरअसल, अग्निकांड के बाद डीएम विशाख जी ने भवनों के परीक्षण के लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ प्रो. समित रे चौधरी, केडीए के मुख्य अभियंता, नगर निगम के मुख्य अभियंता सहित अन्य विशेषज्ञों की एक तकनीकी टीम गठित कर दी थी. टीम के सदस्यों ने सभी भवनों के अंदर जाकर दुकानों की हालत देखी. गेट और दीवारें पूरी तरह से जल चुकी थीं. विशेषज्ञों के मुताबिक, दुकानों के अंदर कारोबारी व्यापार नहीं कर सकते. क्योंकि, ऐसी स्थितियां हैं कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
1000 से 1200 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, भवन में पड़ी राख