उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर ने दिल्ली GRP से मांगे सीसीटीवी फुटेज, जानें क्यों

कानपुर जीआरपी ने दिल्ली जीआरपी से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. जांच अधिकारी सबसे पहले उस व्यक्ति की तलाश में जुटे हुए हैं, जिसने दिल्ली में ट्रेन की पैंट्री कार में रुपये रखे थे. बता दें कि 16 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्री कार में 1 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद हुए थे.

कानपुर ट्रेन में मिले पैसे.
कानपुर ट्रेन में मिले पैसे.

By

Published : Mar 10, 2021, 4:50 PM IST

कानपुर: दिल्ली से बिहार जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्री कार से उतारे गए नोटों से भरे बैग के मामले में अब जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने आरपीएफ दिल्ली से संपर्क करके सीसीटीवी की जानकारी मांगी है. साथ ही पूरे मामले में जांच कहां तक पहुंची है. इसके बारे में भी जानकारी मांगी है. क्योंकि रेलवे पुलिस के अफसरों ने ढीले रवैए को देखते हुए नाराजगी जताई है.

जांच अधिकारी सबसे पहले उस व्यक्ति की तलाश में जुटे हुए हैं. जिसने दिल्ली में ट्रेन की पैंट्री कार में रुपये रखे थे. इसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पा रही है. उस व्यक्ति के मिलने पर ही सारे खुलासे हो पाएंगे. साथ ही रेलवे विभाग में बैग उतारने का फोन करने वाले की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है.

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्री कार से 16 फरवरी को 1 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद हुए थे. इसकी प्रारंभिक जांच के बाद जीआरपी ने माल खाने में यह रुपये रखवा दिए गए थे. वहीं यह रुपयों से भरा बैग 1 मार्च को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद इन रुपयों पर एक कंपनी ने दावा किया था, जिसकी जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें-जूनियर डॉक्टर भर्ती में खेल पर बवाल, साक्षात्कार पर रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details