कानपुर : जहां एक ओर कोरोना काल में ऑक्सीजन सबसे बड़ी किल्लत बनकर उभरा, वहीं इस किल्लत को दूर करने के लिए लोगों ने आगे बढ़कर मदद भी की. इसी क्रम में अमेरिका में रहने वाली कानपुर की बेटी नैंसी पांडे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आयीं हैं. नैंसी ने अमेरिका से चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कानपुर अपने परिवार के पास भिजवाए हैं. परिवार से अपील की है कि जरूरतमंदों को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दें और उनकी मदद करें. नैंसी पांडेय पिछले कई वर्षों से अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहीं हैं. उनका परिवार कानपुर के जूही आनंदपुरी में रहता है.
ये भी पढ़ें :ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
Kanpur : शहर की बेटी ने अमेरिका से भेजी जिंदगी की 'उम्मीद'
कानपुर शहर की बेटी ने मानवता की मिशाल पेश की है. अमेरिका में रहने वाली नैंसी पांडेय ने कानपुर 6 लाख कीमत के 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा है. जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा के लिए सोमवार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कानपुर पहुंच गए.
शहर की बेटी ने अमेरिका से भेजी जिंदगी की 'सांस'
ये कहा नैंसी ने अमेरिका से..
अमेरिका से सोशल मीडिया पर नैंसी पांडे ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं भारत आकर मदद नहीं कर सकती. लेकिन मदद करने से पीछे भी नहीं हटूंगी'. कहा, 'मैं वैक्सीन लगवाकर यहां सुरक्षित हूं, कानपुरवासियों को जैसी भी जरूरत होगी, मैं और मेरे दोस्त शहरवासियों की मदद करेंगे. बात चाहे ऑक्सीजन को लेकर हो या मेडिकल सुविधाओं को लेकर, सारी जरूरत अमेरिका से पूरी करूंगी'.