उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर का घाटमपुर बना धर्मांतरण का गढ़, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर महानगर के घाटमपुर कोतवाली (Ghatampur Kotwali) के कस्बा क्षेत्र में का मामला सामने आया है. जहां बजरंंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लोगों को आर्थिक प्रलोभन क्षेत्र के 90% लोगों का धर्म परिवर्तन (conversion in kanpur) करा दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 12, 2022, 10:30 PM IST

कानपुरः जनपद के घाटमपुर कोतवाली (Ghatampur Kotwali) के कस्बा क्षेत्र में धर्मांतरण (conversion in kanpur) का मामला सामने आया है. जहां धर्मगुरु लोगों को आर्थिक प्रलोभन देते हुए व उनका माइंड वाश करने के बाद धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार यहां की बस्ती में लगभग 90% लोगों का धर्म परिवर्तन करा दिया गया है. वहीं, मामले की जानकारी होने के दौरान पुलिस प्रशासन मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.


जानिए क्या है पूरा मामला
जनपद के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में धर्म परिवर्तन की साजिश रचने वाले के सक्रिय नेटवर्क एक्टिव हैं. लेकिन सरकार व प्रशासन को चकमा देने के लिए एक गहरी साजिश रची गई है. महानगर के आउटर में रहने वाले लोगों का हम दर्द बनकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है. जहां कानपुर महानगर के अंतर्गत आने वाले घाटमपुर क्षेत्र के कई इलाकों में ईसाई मिशनरियों द्वारा अनुसूचित जाति व सवर्णो की बस्तियों को टारगेट करते हुए व उनकी गरीबी का फायदा उठाते हुए उन्हें आर्थिक प्रलोभन देकर माइंड वास कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. पिछले कई वर्षो से चल रहे धर्म परिवर्तन के इस खेल की वजह से घाटमपुर क्षेत्र के कई इलाकों में रहने वाले 90% लोग अपने धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म में परिवर्तित हो चुके हैं.

बजरंग दल कार्यकर्ता को दिया था प्रलोभन
बीते कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में रहने वाले युवक इशू अवस्थी को ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा अपना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभित किया गया था. जिसके बाद उसने विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के लोगों से संपर्क कर घाटमपुर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही धर्मपरिवर्तन का गैंग चलाने वाले ठेकेदार अपने घरों में ताला डालकर फरार हो गए.

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता जुटे आंदोलन में
वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन में जुट गए हैं. इस धर्मान्तरण के विरोध में कार्यकर्ता पुलिस थाने भी पहुंचे. जहां कुछ पीडितों के साथ धर्म परिवर्तन के लिए दबाब डालने वालो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. विश्व हिंदू परिषद की माने तो यहां लोग धर्म का प्रचार करने की आड़ में कानपुर के घाटमपुर में रहने वाले 90 प्रतिशत लोगों का धर्मान्तरण करा चुके हैं. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कुछ लोगों को समझा बुझाकर वापस बुला लिया गया है. विहिप ने आरोप लगाया है कि पुलिस के उदासीन रवैये के चलते यह सब हो रहा है. मामला पुलिस के संज्ञान में डालने और ऐसे लोगों के विरोध में उतरने के बाद पुलिस एक्शन में आई. लेकिन धर्मांतरण कराने वाला गैंग चर्च व अन्य जगहों पर कर रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में गांजा तस्कर की 7 करोड़ 38 लाख संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details