उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बिल्हौर की SBI करेंसी चेस्ट कन्नौज ट्रांसफर - अब कन्नौज चेस्ट शाखा से मिलेगा कैश

आरबीआई के निर्देश पर कानपुर के बिल्लौर में बने भारतीय स्टेट बैंक के करेंसी चेस्ट कन्नौज जिला मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके आरबीआई से एसबीआई को मिलने वाला कैश अब बिल्हौर शाखा की जगह कन्नौज शाखा के जरिए मिलेगा.

एसबीआई बिल्हौर
एसबीआई बिल्हौर

By

Published : Oct 30, 2020, 12:33 PM IST

कानपुर: करीब पांच दशक से तहसील मुख्यालय का गौरव रही भारतीय स्टेट बैंक की करेंसी चेस्ट को आरबीआई के निर्देश पर बिल्हौर से कन्नौज जिला मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि एसबीआई बिल्हौर की नींव 52 वर्ष पूर्व रखी गई थी. इस शाखा की 70,000,0000 करोड़ लिमिट थी.

बिल्हौर की इस शाखा से चेस्ट का दर्जा खत्म होते ही बैंक कर्मियों को छंटनी की भी चिंता सताने लगी है. वहीं सीधे आरबीआई से मिलने वाला कैश अब बिल्हौर को कन्नौज शाखा के जरिए मिलेगा.

इस संबंध में बिल्हौर शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा का कहना है कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. आरबीआई की जगह मिलने वाला कैश अब कन्नौज चेस्ट शाखा से मिलेगा. हम ग्राहकों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details