कानपुर:बेकनगंज में 4 जनवरी 2023 को पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने शत्रु संपत्ति के परिसर (बाबा स्वीट्स) के परिसर को पूरी तरह सील कर दिया था. दुकानदारों को यह हिदायत दी गई थी कि परिसर में किसी तरह का कोई काम नहीं होना चाहिए. लेकिन दुकानदारों ने बेखौफ होकर फुटपाथ पर ही दुकानों का संचालन शुरू कर दिया था. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एकबार फिर कार्रवाई की.
बता दें कि सुरेश अवस्थी और अनिल शर्मा समेत अन्य लोगों ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा जमाए दुकानदारों की शिकायत कानपुर डीएम विशाख जी. से की थी. डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिसर के बाहर फुटपाथ से दुकानों का सामान हटाया जाए. इस पर मंगलवार की दोपहर प्रशासनिक अधिकारी कई थानों की फोर्स व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद शत्रु संपत्ति के बाहर लगाई गई दुकानों को पुलिसकर्मियों ने हटाना शुरू कर दिया. इस बीच दुकानदारों की प्रशासनिक अधिकारियों से नोकझोंक हो गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी शत्रु संपत्ति को पूरी तरह से खाली करा दिया.