कानपुर: प्रदेश भर में गंगा घाटों पर मिल रहे शवों पर सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने कुछ दिनों पहले प्रदूषण बोर्ड और केंद्र सरकार ने रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद शासन ने गंगा किनारे निगरानी के आदेश दिए हैं. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस आउटर अपने-अपने क्षेत्र में गंगा किनारे निगरानी करेंगे, ताकि शवों को गंगा में प्रवाहित न किया जाए.
घाटों पर मिल रहे शव
देश में हर दिन कोरोना से हजारों लोगों की मौतें हो रही हैं. श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रहे तो लोग शवों को नदी में प्रवाहित कर दे रहे हैं. यूपी से लेकर बिहार तक गंगा किनारे सैकड़ों की संख्या में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. गंगा नदी के किनारे कई शव रेत में ही दफन कर दिए जा रहे हैं. पानी से रेत छटने पर कुछ शव रेत से उपर दिखने लगे, जिन्हें कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं. कुछ शव बेहद क्षत-विक्षत अवस्था में मिल रहे.