कानपुर: कानपुर से लखनऊ जाने वाले हाईवे पर रामादेवी के पहले कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें कई गाड़ियां फंस गई. इसमें कई एम्बुलेंस भी शामिल हैं. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल भी इस जाम में घंटों फंसे रहे.
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर लगा भीषण जाम, हाईकोर्ट के जस्टिस की गाड़ी समेत कई एम्बुलेंस फंसी - कानपुर में लगा भीषण जाम
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रविवार को भीषण जाम लग गया. इस जाम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश की गाड़ी समेत कई एम्बुलेंस फंस गईं.
कानपुर लखनऊ हाईवे पर लगा भीषण जाम.
बता दें कि, कानपुर महानगर में जाम की बड़ी समस्या है. आए दिन यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता हैं. रोजाना कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम जैसे हालात रहते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई एम्बुलेंस भी इस जाम में फंस गईं, जिससे मरीजों पर भी संकट खड़ा हो गया.
महानगर में भीषण जाम लगने के बावजूद इससे निजात पाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.