कानपुर:कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में फैला हुआ है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए आईआईटी कानपुर कई संसाधनों का निर्माण करने में लगा है. आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा बॉक्स तैयार किया है, जिससे सब्जी, फल, चीनी, दूध और दाल की पैकिंग मोबाइल, रुपये, चाभी आदि सभी सामान को सैनिटाइज किया जा सकता है. यह कुछ ही मिनटों में बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट कर देती है.
अब कोरोना का खात्मा करेगा आईआईटी कानपुर में बना किलर बॉक्स - आईआईटी कानपुर ने बनाया किलर बॉक्स
उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर ने कोरोना का खात्मा करने के लिए किलर बॉक्स बनाया है. यह कुछ ही मिनटों में बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट कर देती है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के विशेषज्ञों ने एक ऐसा किलर बॉक्स तैयार किया है, जिसमें उनका दावा है कि सब्जी, फल, चीनी आदि सभी सामान को सैनिटाइज किया जा सकता है. इससे निकलने वाली यूवी रेज कुछ ही मिनटों में वस्तुओं को बैक्टीरिया और वायरस मुक्त कर सकती है. सेंसर आधारित फॉक्स में टाइम सेट करने के बाद अलॉर्म बज उठता है. इस बॉक्स को कोरोना किलर बॉक्स नाम दिया गया है. इस बॉक्स में कई अल्ट्रावॉयलेट लाइट लगाई गई हैं, जिनकी रेंज 240 से 260 नैनोमीटर के बीच रखी गई है. एक बॉक्स की अनुमानित कीमत करीब 5000 रुपये है. अब आईआईटी कानपुर इसके निर्माण के लिए कंपनी से संपर्क कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: गैर राज्यों से वापस आए मजदूरों ने कहा, हमें क्वारंटाइन न करें बस घर भेज दें