कानपुर: कुख्यात विकास दुबे के खजांची कह जाने वाले जय बाजपेयी के घर पर तीन दारोगा अवैध रूप से रहते पाए गए. खबर मिलते ही तीनों दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. एसपी वेस्ट की जांच पूरी होने के बाद तीनों दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर: जय बाजपेयी को संरक्षण देने वाले तीनों दारोगा निलंबित - विकास दुबे जय बाजपेयी
कानपुर के बिकरू कांड में अपराधी-पुलिस का गठजोड़ उजागर होने के बाद पुलिस विभाग अच्छी खासी किरकिरी हो चुकी है. इतनी फजीहत के बाद भी कुछ दारोगा ने विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी के घर को ही अपना ठिकाना बना रखा था. खबर मिलते ही एसएसपी ने तीनों दारोगाओं को निलंबित कर जांच बैठा दी है.
बिकरू गांव के दौरान सामने आए विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी पर पुलिसिया कृपा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. आईजी मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सीओ नजीराबाद गीतांजलि ने जय के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान थाना कर्नलगंज में तैनात दारोगा राजकुमार, अनवरगंज में तैनात उप-निरीक्षक उस्मान व रायपुरवा थाना में तैनात उप-निरीक्षक खालिद अवैध रूप से रहते मिले. जिसके बाद एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
एसएसपी डॉ. प्रतिन्दर सिंह ने कहा है बिकरू कांड में जय का कनेक्शन सामने आया था, जिसके बाद से वह जेल में हैं. जय के साथियों पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों का जय के घर पर रहना विभाग की छवि धूमिल कर रहा है. तीनों दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. अपराधियों के साथ जिन लोगों की संलिप्तता पाए जाएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.