उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने की हड़ताल - कानपुर खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एलआईसी मुख्यालय पर इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. बैंक यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है.

etv bharat
इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन ने की हड़ताल.

By

Published : Jan 9, 2020, 11:15 AM IST

कानपुर: देश में 8 जनवरी को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर कानपुर में भी देखने को मिला. यहां एलआईसी मुख्यालय पर इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने हड़ताल करके अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

  • बैंक यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर आरोप लगाया.
  • बैंक यूनियन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश का आर्थिक ढांचा चरमरा गया है.
  • बैंकों की हालत खस्ता हो गई है. कर्मचारियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है.
  • कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
    इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन ने की हड़ताल.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: ट्रेन में छात्रा के साथ मारपीट और लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार

हमने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल करके प्रदर्शन किया है. सरकार की नीतियों से बैंक कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में फंस गया है.
-अरुण तिवारी, कर्मचारी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details