उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सेफ्टी टैंक में गिरने से मासूम की हुई मौत - नौबस्ता थाना क्षेत्र

यूपी के कानपुर में बुधवार को सेफ्टी टैंक में गिरने से एक 2 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में बच्ची के पिता अमित ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मासूम की हुई मौत.
मासूम की हुई मौत.

By

Published : Sep 17, 2020, 11:11 AM IST

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. दरअसल नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक मकान का निर्माण कराया जा रहा है. मृतक बच्ची की मां इसी मकान में मजदूरी कर रही थी. बुधवार को खेलते-खेलते बच्ची बगल में बने सेफ्टी टैंक में गिर गई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला और लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही की तहरीर दी है.

मासूम की हुई मौत.

नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में ठेकेदार के अंडर में काम कर रही महिला बीना की बेटी नित्या की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गयी. मकान मालिक लकी साहू ने बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले ही ठेकेदार दिनेश यादव को आठ हजार में ठेका दिया था. इसके बाद बुधवार को ठेकेदार महिला को काम पर लेकर आया था. खेलते हुए बच्ची बगल में बने सेफ्टी टैंक में गिर गई, जिसके बाद इलाकाई लोगों ने सेफ्टी टैंक से बच्ची को निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल ठेकेदार फरार चल रहा है. नौबस्ता पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता अमित ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है, जिसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details