कानपुर: नगर निगम का सदन चल रहा था और अचानक ही निर्दलीय पार्षद पवन गुप्ता एक बड़े आकार का मिठाई जैसा डिब्बा लेकर सदन में प्रवेश करने लगे, तो मंच पर बैठीं महापौर प्रमिला पांडेय ने उन्हें टोका. इसके बाद पार्षद ने कहा कि वह शिकायतों का पिटारा लेकर पहुंचे हैं. इतना सुनते ही फिर उनके और महापौर के बीच कहासुनी शुरू हो गई. मामला बढ़ता, इससे पहले भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित पहुंचे और पार्षद से डिब्बा लेकर अलग रख दिया. हालांकि, इस पूरे मामले पर भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने कहा कि भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने सदन को गुमराह करने का काम किया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्हें बाकायदा नोटिस जारी किया जाएगा.
मिठाई का डिब्बा लेकर सदन में पहुंचे पार्षद, महापौर ने टोका तो शुरू हो गई बहस - सदन में मिठाई का डिब्बा लेकर प्रवेश
नगर निकाय चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक में निर्दलीय पार्षद मिठाई का डिब्बा लेकर सदन में पहुंचे. जिस पर महापौर ने मंच से टोका, तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. वहीं, नौ पार्षदों को चुनकर भाजपा की कार्यकारिणी बनी.
सदन की पहली बैठक