उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर के छात्र को मिला 1.47 करोड़ रुपये का पैकेज - 1.47 crore package

कोरोना महामारी के बीच आईआईटी कानपुर के छात्र को 1.47 करोड़ का ऑफर मिला है. संस्थान का यह अभी तक का सबसे अधिक का पैकेज बताया जा रहा है. गौरतलब है कि इस बार आईआईटी कानपुर का प्रदर्शन बाकी आईआईटी संस्थानों से बेहतर रहा है.

IIT कानपुर.
IIT कानपुर.

By

Published : Dec 4, 2020, 4:27 PM IST

कानपुर:कोरोना काल में उभरे आर्थिक संकट के बीच आईआईटी कानपुर के टेक्नोक्रेट्स पर लाखों-करोड़ों रुपये की बारिश हो रही है. आईआईटी कानपुर के छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी ने 1.47 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर दिया है. जिसे इस साल का अधिकतम पैकेज बताया जा रहा है. हालांकि अभी प्लेसमेंट की प्रक्रिया 9 दिसंबर तक चलेगी. इस बार देश की कंपनियों ने अधिकतम 82 लाख रुपये का पैकेज ऑफर दिया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 20 लाख रुपये ज्यादा है. जबकि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का पैकेज ऑफर पिछले साल जैसा ही है.

डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपये का असर
इंटरनेशनल कंपनियों का ऑफर पिछले साल जैसा ही है. बताया गया कि जितने डॉलर का पैकेज पिछले साल था उतना ही इस साल भी दिया है. गौरतलब है कि पहले 2 दिन में आईआईटी कानपुर का प्लेसमेंट अन्य सभी आईआईटी संस्थानों की अपेक्षा काफी अच्छा रहा है. आईआईटी में 1 दिसंबर से पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव हुआ है. कोरोना संकट के बीच यह ड्राइव ऑनलाइन माध्यम में ही हो रहा है. संस्थान में अब तक देश और विदेश की 60 मल्टीनेशनल कंपनियों ने ड्राइव में हिस्सा लिया है. पहले दिन करीब 200 छात्रों को जॉब ऑफर मिला. इसके अलावा दूसरे दिन भी 169 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ. 1 दिसंबर से शुरू हुई आईआईटी में प्लेसमेंट ड्राइव 9 दिसंबर तक चलेगी.

आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर कांतेश बलानी के अनुसार, आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए इस साल 100 कंपनियां कम आई हैं. पिछले वर्ष आईआईटी के प्लेसमेंट में 300 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इस बार संस्थान को उम्मीद थी कि 50 फीसदी फॉर्म ही आएंगी तो भी प्लेसमेंट ठीक होगा. अब तक 230 कंपनियां प्लेसमेंट में हिस्सा ले चुकी है. 2019 में प्लेसमेंट ड्राइव के पहले 2 दिन में 440 छात्रों को नौकरी मिली थी. जबकि इस बार 369 छात्रों की जॉब ऑफर हुई है.

इसे भी पढ़ें-IIT कानपुर जून में करेगा कोरोना वैक्सीन की एनिमल टेस्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details