उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर ने एलिम्को के साथ मिलकर बनाई सैनिटाइजेशन टनल - रोगाणुनाशक चेंबर

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईआईटी कानपुर ने एलिम्को के साथ मिलकर टेक्नो एडवांस डिसइनफेक्टेंट टनल बनायी है. इससे कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा.

आईआईटी कानपुर ने बनाया रोगाणुनाशक चेंबर
आईआईटी कानपुर ने बनाया रोगाणुनाशक चेंबर

By

Published : May 15, 2020, 8:29 AM IST

कानपुर: कोरोना वायरस से बचने के लिए कानपुर आईआईटी ने सैनिटाइजेशन टनल बनायी है जो कीटणुओं का खातमा करेगी.

कानपुर आईआईटी ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए 'टेक्नोपार्क आईटेक'और ALIMCO ने संयुक्त रूप से सैनिटाइजेशन टनल बनायी है. लोगों को सैनिटाइज करने के लिए 'टेक्नो एडवांस्ड डिसइंफेक्टेंट टनल' को बनाया गया है.

आईआईटी कानपुर ने बनाया रोगाणुनाशक चेंबर

कैसे काम करती है टनल
अल्ट्रासोनिक सेंसरों से सुसज्जित पूरी तरह से स्वचालित सुरंग में तीन कीटाणुशोधन प्रक्रियाओं के साथ दो कक्ष हैं, जो वायरस को बेअसर करने में मौजूद अन्य समाधानों की तुलना में अधिक कुशल हैं.

आईआईटी कानपुर ने बनाया रोगाणुनाशक चेंबर

चैंबर 1 में, व्यक्ति पर निस्संक्रामक समाधान के साथ रोगाणुनाशक का छिड़काव किया जाता है. चैंबर 2 में, व्यक्ति को 70 ° C पर गर्म हवा के साथ UVC किरणों (207-222 एनएम) के संपर्क में लाया जाता है. टनल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details