उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में पति ने पत्नी की जान ली, गिरफ्तार - kanpur news

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में विवाद होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को हाईवे किनारे महिला की लाश पड़ी मिली थी.

डीआईजी प्रतिन्दर सिंह
डीआईजी प्रतिन्दर सिंह

By

Published : Mar 15, 2021, 11:43 PM IST

कानपुर : महानगर के पनकी थाना स्थित हाईवे किनारे सोमवार को एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला का कातिल उसका पति ही है. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामूली अनबन होने के बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र की अपनी पत्नी ममता से अनबन चल रही थी. इसके चलते दोनों अलग-अलग रहते थे. इसी अनबन के चलते धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी ममता की हत्या कर दी. इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया. सोमवार को पुलिस को शव मिला तो वारदात का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें-नक्षत्र होटल की गिरी लिफ्ट, महिला का पैर हुआ फ्रेक्चर

डीआईजी ने दी जानकारी

वारदात के संबंध में डीआईजी प्रतिन्दर सिंह ने बताया कि पति से पूछताछ करने पर मामला सामने आया है. पति ने ही पत्नी की हत्या की है. हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के दोस्तों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details