उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नए साल पर पति ने पत्नी को दिया प्याज का बुके, जाने खासियत - कानपुर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पति ने पत्नी के लिए नए साल पर खास तरह का बुके तैयार कराया है. इस बुके को दो किलो प्याज का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

ETV BHARAT
प्याज का बुके.

By

Published : Dec 31, 2019, 7:15 PM IST

कानपुर:नए साल को खास बनाने को लेकर हर कोई खास तैयारियां कर रहा है. कोई शॉपिंग कर नया साल मना रहा है, तो कोई पार्टी कर न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कर रहा है. साल 2020 का स्वागत करने के लिए कानपुर के एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए खास तरह का बुके तैयार कराया है.

नए साल पर गिफ्ट देने के लिए बनवाया प्याज का बुके.

इसे भी पढ़ें-शौचालय की तरफ देश और समाज को ले जाना चाहती है भाजपा: अखिलेश यादव

बीते दिनों प्याज के दामों को लेकर लोगों में काफी परेशानी का माहौल देखते को मिला. वहीं नए साल को यादगार बनाने के लिए कानपुर के एक शख्स ने प्याज से बना बुके तैयार कराया है. आम आदमी पर प्याज की महंगी मार के बीच कानपुर में पति ने अपनी पत्नी के लिए खासतौर पर प्याज वाला गुलदस्ता तैयार करवाया है. इस अनोखे बुके को बनाने के लिए करीब 2 किलो प्याज का इस्तेमाल किया गया है और इस बुके की कीमत 600 रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details