उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 1700 होमगार्डों की दीपावली हुई फीकी

प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को कार्यमुक्त कर दिया गया है. इससे नाराज कानपुर जिले के होमगर्डों ने संजयवन पार्क में मीटिंग की. इस मीटिंग में आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की गई.

होमगार्डों ने मीटिंग का किया आयोजन.

By

Published : Oct 20, 2019, 9:10 AM IST

कानपुर:योगी सरकार के आदेश के बाद प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को कार्यमुक्त कर दिया गया है. प्रदेश भर में कार्यमुक्त किये गए होमगार्डों को सरकार के इस फैसले से बड़ा झटका लगा है. इसी कड़ी में कानपुर के भी लगभग 1,700 होमगार्डों की दीपावली फीकी पड़ गई है और कार्यमुक्त कर्मचारियों में मायूसी की लहर है तो वहीं सरकार के इस फैसले के खिलाफ रोष भी है.

होमगार्डों ने मीटिंग का किया आयोजन.

होमगार्डों ने की मीटिंग

  • नाराज होमगार्डो ने पुनः अपनी मांगों के लेकर कानपुर के संजयवन पार्क में एक मीटिंग की.
  • इस मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में मौजूद होमगार्डों ने आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की.
  • मीटिंग का नेतृत्व कर रहे रिटायर्ड असिस्टेंट कंपनी कमांडर विजय सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि होमगार्डों को पुलिस के समान वेतन दिया जाएगा.
  • विजय सिंह ने बताया कि इसका पालन नहीं हुआ, इसके अलावा होमेगार्डों की ड्यूटी भी घटा दी गई है.
  • असिस्टेंट कंपनी कमांडर ने बताया कि हम सरकारी प्रत्यावेदन देकर वैधानिक तरीके से अपनी मांगें उनके समक्ष रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details