उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, मौत

दो युवकों की मौत
दो युवकों की मौत

By

Published : Dec 9, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 3:32 PM IST

13:48 December 09

कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते हुए डीसीपी प्रमोद कुमार

कानपुर: जनपद के घाटमपुर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्राटा भर रहे वाहनों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे है. ताजा मामला घाटमपुर कोतवाली के पतारा चौकी के अंतर्गत धरमपुर का है, जहां फर्राटा भर रहे डंपर ने एक ही परिवार के तीन चिरागों को बुझा दिया, जिसके चलते पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी चालक की तलाश में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, पतारा क्षेत्र के हिरनी गांव के नरेंद्र अपने भाई सुनील और चाचा के लड़के सुरेश के साथ लोडर से गुरुवार कानपुर सटरिंग लगाने गए हुए थे. देर रात जब युवक कानपुर से अपने लोडर से वापस लौट रहे थे, तभी धरमपुर बंबा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी. घटना के दौरान सड़क हादसे में लोडर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के दौरान युवको की हालत को गंभीर बताते हुए कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवको की देर मौत हो गई, जिससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मुलायम-अखिलेश के साथ हॉर्डिंगों में मिली शिवपाल को जगह, छह साल बाद लगी एक साथ फोटो

Last Updated : Dec 9, 2022, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details