कानपुर: जनपद के हंस पुरम स्थित पार्क में शुक्रवार को महिला ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जीआरपी सिपाही और महिला उसकी पत्नी बताई जा रही है. जिसपर दूसरी शादी करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नौबस्ता थाने से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा में जीआरपी सिपाही के पद पर तैनात दुर्गेश कुमार सोनकर की शादी 2013 हुई थी. लंबे समय तक पति-पत्नी के आपसी रिश्ते सही नहीं रहे. इसके चलते दुर्गेश कुमार सोनकर ने 2015 में दूसरी शादी कर ली. जब यह बात पहली पत्नी को पता लगी तो उसने दुर्गेश के खिलाफ छानबीन शुरू करी. इसके बाद यह भी जानकारी हुई कि बीती 20 अक्टूबर को जीआरपी पद पर आगरा में तैनात सिपाही दुर्गेश कुमार सोनकर को बर्खास्त कर दिया गया है.