कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई. मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने कहा कि सूबे के सभी विश्वविद्यालयों को हर काम इतना बेहतर ढंग से करना चाहिए कि उन्हें A++ ग्रेड मिले. इस ग्रेड के साथ ही भारत का नेतृत्व प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय करें, यह मैं चाहती हूं.
बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर सीएसजेएमयू, आरके देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट (RK Devi Eye Research Institute), जेके कैंसर संस्थान (JK Cancer Institute), पालीवाल डायग्नोस्टिक और एसबीआई के सहयोग से 10 से 17 अगस्त के बीच सात जिलों के 75 गांव व शहर की मलिन बस्तियों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में कैंसर नेत्र रोगों व एनीमिया डायबिटीज आदि बीमारियों की स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद जो नतीजे सामने आएंगे. उसके आधार पर मरीजों का निःशुल्क इलाज कर उन्हें दवाएं व चश्मे आदि वितरित किए जाएंगे.
बुधवार से शुरू इन कार्यक्रमों के तहत गांवों में ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को भी सुनाया जाएगा. जो इतिहास के पन्नों में शामिल नहीं हो पाए हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं विभिन्न स्कूलों और कालेजों में लगी हैं. उन कॉलेजों की मदद से ही उनकी जीवनी को किताब व पेन ड्राइव के रूप में तैयार किया गया है. राज्यपाल ने इस किताब व पेन ड्राइव का भी विमोचन किया.