कानपुरःजिले के बिधनू थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई. युवती जानवरों को चारा कराने गई थी. इसी दौरान एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की गई. आरोप है कि आरोपी युवती को हमेशा छेड़ता था, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में भी की थी. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है,
परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह युवती जानवरों को सानी-चारा करा रही थी. तभी रणधीर ने अपने साथी संग्राम और हरनाम के साथ उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. खून से लथपथ युवती का शव देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किए.