कानपुर:शहर और गंगा को अब स्वच्छ करने के लिए नगर निगम के अफसरों और कर्मियों की मदद जर्मनी के विशेषज्ञ करेंगे. जर्मनी की संस्था जीआईजेड से नगर निगम का करार हुआ. इसके तहत अब पांच मई को परमट घाट पर बोट में बैठकर जर्मनी के विशेषज्ञ अफसरों संग शहर की सफाई पर मंथन करेंगे. इस दौरान कानपुर के सभी जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्था और कार्यालयों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि जर्मनी की संस्था से पहले केंद्र सरकार द्वारा करार किया गया, फिर नगर निगम कानपुर से करार हुआ. संस्था के सदस्यों ने शहर में सफाई को लेकर सर्वे किया जिसमें बताया कि सीसामऊ और रफाका नाला में कहां-कहां चोक प्वाइंट्स हैं. इसी तरह अन्य कूड़ा स्थलों की जानकारी दी गई जिसे ठीक कराया गया.