उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: टावर को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - etv bharat up news

कानपुर में मंगलवार को टावर चोरी वारदात की घटना को अंजाम देने आए चोरों का पुलिस ने खुलासा करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया.

चोर गिरोह गिरफ्तार.
चोर गिरोह गिरफ्तार.

By

Published : Dec 25, 2021, 9:09 AM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार को टावर चोरी वारदात की घटना को अंजाम देने आए चोरों का पुलिस ने खुलासा करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार, तमंचा समेत चोरी की 16 बैटरियों को बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला
साढ़ थाना क्षेत्र के कुंदौली गांव के मजरा शिमरा में बीती मंगलवार स्विफ्ट डिजायर से आए कुछ चोरों ने खेतों में लगे एक टावर को निशाना बनाते हुए टावर में लगी 17 बैटरियों को चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन खेतों में काम कर रहे किसानों को जब इस बात की आशंका हुई तो उन्होंने शोर मचाते हुए टावर को घेर लिया. मामले की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. जहां ग्रामीणों ने दौड़ाकर 2 चोरों को पकड़ लिया. जबकि अन्य एक फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

क्षेत्राधिकारी घाटमपुर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि बिधनू, साढ़ व महाराजपुर थाना क्षेत्र से बीते समय से कई टावरों में बैटरी चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके चलते पुलिस ने टीम गठित करने के दौरान चोरों पर शिकंजा कसते हुए बैटरी चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

क्षेत्राधिकारी घाटमपुर ने बताया कि बीते मंगलवार को जब चोरों ने सिमरा गांव में लगे हुए टावर को देर रात अपना निशाना बनाया, तभी ग्रामीणों को आशंका होने पर उन्होंने मौके पर 2 चोरों को पकड़ते हुए पुलिस को सौंप दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने के दौरान 2 अभियुक्तों समेत एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी की 16 बैटरियों को बरामद किया.

क्षेत्राधिकारी घाटमपुर ने बताया कि शक्ति सिंह जो कि इस गैंग का लीडर है, जो कि टैक्सी द्वारा अपने साथियों के साथ इसी तरह से घटना को अंजाम देने का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं-पुलिस ने गिरफ्तार किए हाईटेक चोर, अब तक शहर से 27 कार चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details