कानपुर:एक ओर पूरी दुनिया में आईआईटी के छात्रों को तकनीकी का सबसे अधिक जानकारी होना मानी जाती है. इसके बावजूद भी कानपुर नगर में एक आईआईटी के पीएचडी स्कॉलर छात्र से ठगी करने का मामले सामने आया है. छात्र से एक ई-कॉमर्स साइट पर विज्ञापन के नाम पर लाखों रूपये ठग लिए गए. पीड़ित छात्र ने कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
त्रिपुरा राज्य के अगरतला निवासी पीड़ित छात्र सौरभ भट्टाचार्य ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर आईआईटी में सिविल इंजीनियर विभाग से पीएचडी स्कॉलर का छात्र है.उसके द्वारा एक ई-कॉमर्स साइट पर किताबों को बेचने के लिए एक विज्ञापन दिया गया था. इसके बाद अहमदाबाद के एक समीर सक्सेना नाम के युवक ने उससे संपर्क किया था. छात्र ने बताया कि आरोपी समीर और उसके बीच 300 रुपये प्रति किताब खरीदने की बात हुई थी. इसके बाद आरोपी ने उसे 2 रुपये और क्यूआर कोड भेजा. इसके बाद छात्र उसके खाते से धीरे-धीरे पैसे कटते चले गए.