कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले पनउपुरवा गांव में सोमवार की रात दो पक्षों में हुए संघर्ष के दौरान एक दलित व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ एसपी आउटर मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के लोगों से भी उक्त मामले में पूछताछ की. इस दौरान क्षेत्र के विधायक भगवती सागर भी पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए उनके घर पहुंचे, जहां वे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एसपी से भिड़ गए.
उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार की छवि खराब करने पर तुली हुई है. साथ ही पुलिसकर्मियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड करने की बात कही. हालांकि, एसपी के निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद विधायक शांत हुए.
दबंगों ने दलित बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट इसे भी पढ़ें - कश्मीरी छात्रों ने मनाया था पाकिस्तान की जीत का जश्न, एआईसीटीई और PM कार्यालय को सूचना प्रेषित
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पनऊपुरवा निवासी किशन त्रिवेदी व घर के सामने रहने वाले आनंद कुरील के बीच कई माह से विवाद चल रहा था. इस बीच करीब दो बार झगड़े भी हुए, लेकिन पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण सोमवार को कृष्ण त्रिवेदी व उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों ने घर के सामने रहने वाले आनंद कुरील के घर पर धावा बोल दिया. हमले में एक की मौत हो गई तो वहीं कई लोग गंभीर घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक हमले में घायल आनंद कुरील (58) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं उनके बेटे अमित, भाई रवि शंकर, पत्नी आशा देवी, बहु संगीता और अनुराधा घायल हैं.
पुलिस पर लगाए आरोप
इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंग हमलावरों ने जमकर पथराव किया. एसपी आउटर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में घायल आनंद को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवारवालों ने स्थानीय विधायक को दो दरोगा व दो पुलिसकर्मियों के उक्त मामले में शामिल होने की बात कही. मृतक के परिवारवालों ने बताया कि पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन ये लोग आरोपियों से मिले हुए थे, जिसके चलते उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया.
एसपी ने दो दरोगा व दो कांस्टेबलों को किया सस्पेंड
वहीं, एसपी ने विधायक से जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही दरोगा गोपी किशन व शेर बहादुर के अलावा दो कांस्टेबल को लाइनहाजिर किया है.