कानपुर:कानपुर महानगर में तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 3 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक तेंदुए को वन विभाग की टीम पकड़ने में नाकाम रही है. दरअसल, वीएसएसडी कॉलेज के सीसीटीवी में तेंदुआ कैद होने के बाद से क्षेत्र में लगातार दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं. वन विभाग और पुलिस की टीम पिछले 3 दिनों से तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है.
तेंदुए का मूवमेंट आसपास के 2-3 किलोमीटर इलाके में देखने को मिला है. दीनदयाल स्कूल में भी तेंदुए के पंजे के निशान मिले हैं. तेंदुआ कॉलेज-स्कूल से निकलकर गंगा बैराज के क्षेत्र की तरह बढ़ गया है. जिसकी पुष्टि तब हुई जब लव कुश पार्क ज्योति गंगा बैराज पर स्थित है. वहां के गार्ड ने रात में 1 बजे के तेंदुए को देखने की बात बताई. वन विभाग की टीम भी लव कुश पार्ट पहुंची और वहां पर पंजे के निशान देखे और निशान देखने के बाद उन्होंने भी उस बात पर पुष्टि की है कि वह तेंदुए के पंजों के निशान ही हैं. इसके बाद अब यह साफ हो गया है कि तेंदुआ एक बार फिर से गंगा बैराज के क्षेत्र में पहुंच गया है और अब आशंका जताई जा रही है कि वह जिस रास्ते से यहां पर आया था फिर से उसी रास्ते से जंगल की ओर जा सकता है. हालांकि अभी भी वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई है.