उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर पर विदेशी छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

यूपी के आईआईटी कानपुर में एक विदेशी छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आईआईटी की उच्च जांच कमेटी आरोपों की जांच में जुटी हुई है. आईआईटी प्रशासन का कहना है कि जांच में यदि प्रोफेसर दोषी पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रोफेसर पर विदेशी छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप.

By

Published : Sep 10, 2019, 5:02 PM IST

कानपुर:आईआईटी कानपुर देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक है. आईआईटी कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक विदेशी छात्रा ने आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसके बाद से आईआईटी की उच्च जांच कमेटी आरोपों की जांच में जुटी हुई है.

प्रोफेसर पर विदेशी छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप.


छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप-

  • आईआईटी के प्रोफेसर पर विदेशी छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
  • पीड़िता ने आईआईटी के वूमेन सेल और अपने देश के दूतावास से इसकी शिकायत की.
  • इसके बाद से आईआईटी प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
  • अभी से ही प्रोफेसर को सारे पदों से मुक्त कर दिया गया है.

पढ़ें:- सुलतानपुरः शिक्षक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईआईटी प्रशासन का कहना है कि जांच में यदि प्रोफेसर दोषी पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूरोपीय देश की छात्रा सिविल इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर के अंर्तगत शोध कर रही है. छात्रा ने सिविल इंजीनियरिंग के वरिष्ठ प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बता दें कि आईआईटी में फॉरन एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत विदेशी छात्र-छात्राएं शोध और शिक्षा के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details