कानपुर: शहर में एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ सामने आई है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने मूलगंज थाना क्षेत्र से बांग्लादेश के नागरिक रिजवान मोहम्मद को अरेस्ट किया है. रिजवान के अलावा खालिद माजिद, हिना खालिद (पत्नी रिजवान), रुखसार रिजवान व एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रिजवान के पास से जो विजिटिंग मिला है, उसमें उसने खुद को एमबीबीएस शो कर रखा था. हालांकि पुलिस को जो इनपुट मिले उसके मुताबिक रिजवान अपनी पत्नी के साथ बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों की यात्रा फर्जी दस्तावेजों की मदद से कर चुका था. इस मामले में उसकी पत्नी हिना को भी अरेस्ट किया गया है. कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं. इनकी सभी गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है.
रिजवान के पास से 14.56 लाख रुपए कैश समेत कई आधार कार्ड, विदेशी करेंसी समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह पूरा मामला राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़ा है इसलिए इसकी गंभीरता से जांच कराएंगे. कई ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस मामले कि जानकारी दे दी गयी है जो आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों कि जांच करेगी.