कानपुरःजिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत दलन पुरवा में दिनदहाड़े फायरिंग (Firing in Kanpur) की घटना सामने आई है. काफी संख्या में दबंगों ने एक युवक पर कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग के खाली खोखे मौके पर मौजूद मिले. दबंगों ने युवक की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. स्थानीय लोगों के अनुसार, ये पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. जो आपसी वर्चस्व को लेकर हुआ है.
कानपुर में दिनदहाड़े फायरिंगः गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, वीडियो आया सामने - कानपुर में युवक पर फायरिंग
कानपुर में एक युवक पर काफी संख्या में दबंगों ने दिनदहाड़े फायरिंग की (Firing in Kanpur). इस दौरान गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई. घटना आपसी रंजिश को लेकर हुआ है.
Firing in Kanpur
पीड़ित रोहित राजपूत के अनुसार, रितेश भदौरिया और उसके साथियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना का जानकारी होने पर नौबस्ता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 3 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंःघर के बाहर सो रहे प्रधानपति के भाइयों पर हमला, एक की मौत