कानपुर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे - कानपुर हिंदी न्यूज
19:22 June 24
गोविंदनगर थाना क्षेत्र की घटना
कानपुर : शहर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दादा नगर के 27B ब्लॉक में जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 4 मजजूर फंस गए. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह फैक्ट्री से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि फैक्ट्री में आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई.
सीएफओ आर. पी. सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री में 4 मजदूर फंसे थे. उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. एक मजदूर घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.