कानपुरः किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में स्थित यूको बैंक बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बसंत पेट्रोल पंप ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
कानपुर: यूको बैंक की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पेट्रोल पंप का ऑफिस भी जलकर खाक - पेट्रोल पंप ऑफिस जलकर खाक
कानपुर जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बसंत पेट्रोल पंप ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया. फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को साकेत नगर में स्थित यूको बैंक के बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे पेट्रोल पंप ऑफिस जल गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने से ऑफिस जलकर खाक हो गया है. गनीमत ये रही कि घटना के वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पूरा स्टाफ छुट्टी पर है, जिससे ऑफिस में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. ऑफिस में फर्नीचर ही रखा हुआ था.