उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नगर निगम में टला बड़ा हादसा, जनसंपर्क कार्यालय में लगी आग - public relations office

गुरुवार सुबह कानपुर नगर निगम के जनसपंर्क कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से कई फाइलें जलकर राख हो गईं. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

जनसंपर्क कार्यालय में लगी आग

By

Published : Jul 11, 2019, 6:11 PM IST

कानपुर:नगर निगम में एक बड़ा हादसा टल गया है. गुरुवार सुबह दफ्तर खुलते ही शॉर्ट सर्किट से जनसपंर्क कार्यालय में आग लग गई. इससे कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर फायर सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि आग लगने की जांच की जा रही है. इसके बाद ही स्थितियां साफ हो पाएंगी.

जनसंपर्क कार्यालय में लगी आग


क्या है पूरा मामला-

  • कानपुर के नगर निगम मुख्यालय स्थित जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में आग लग गई.
  • अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • आग में 4 हजार से ज्यादा फाइलें जल चुकी थीं.
  • केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है.
  • गुरुवार सुबह ताला खुलते ही पीआरओ दफ्तर से धुआं निकलता नजर आया.
  • कार्यरत लोगों ने बताया कि सुबह दफ्तर आते ही इसी विभाग के रिकॉर्ड रूम में आग लगने की जानकारी हुई.
  • इस पर नगर आयुक्त संतोष शर्मा सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details